Mamata Banerjee नहीं जाएगी Sonia Gandhi द्वारा बुलाई गई Opposition meet में | वनइंडिया हिंदी

2018-02-01 34

Mamata Banerjee not to attend Opposition meet, West Bengal CM will not attend a meeting of all opposition parties called by UPA chairperson Sonia Gandhi on Thursday. Members of her Trinamool Congress says that she wants to lead the opposition against the BJP-led NDA in the run-up to the 2019 polls. Watch this video for more details.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह नई दिल्ली में सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की बैठक में शरीक नहीं होंगी |ममता ने इसे एक नियमित बैठक बताया| उन्होंने यहां राज्य विधानसभा में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं शुक्रवार की बैठक में शरीक नहीं हो पाउंगी क्योंकि पहले से कुछ कार्यक्रम तय हैं.’ उन्होंने कहा कि यह एक नियमित बैठक है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता शरीक होंगे | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |